अयान का रणबीर और आलिया वाला ब्रह्मास्त्र, जबरदस्त क्रेज पर डायलाग्स...

brahmashtra image


बालीवुड डेस्क।
रणबीर कपूर के अभिनय, आलिया भट्ट की अदाओं और जबरदस्त वीएफएक्स से सजी अस्त्रवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र शुक्रवार यानी 09 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जहां 09 सितंबर को फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिली और दर्शकों ने फिल्म की टिकटों को हाथों हाथ लिया। वहीं, फिल्म की कमजोर डायलाग्स की वजह से दर्शकों को थोड़ी निराशा भी हुई। फिलहाल फिल्म की रिलीज के दिन आलम ये रहा कि सिनेमाघरों में रात के सभी शो हाउसफुल रहे और दर्शक टिकट के लिए सिनेमाघरों के टिकट खिड़कियों पर मिन्नतें करते दिखाई दिए। फिल्म ने पहले दिन जहां वर्ल्डवाइड कुल 75 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को ये आकंड़ा 160 करोड़ तक पहुंच गया। जानकारों की मानें तो फिल्म सातवें दिन यानी 15 सितंबर तक वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है।

फिल्म के बारे में अगर बात करें तो ब्रह्मास्त्र मशहूर निर्देशक अयान मुखर्जी के अस्त्रावर्स सीरीज की एक फिल्म है जिसका भाग एक (शिवा) अभी रिलीज किया गया है और भाग दो (देव) का कर्टेन रेजर भी दिखाया गया है। हालांकि भाग दो में देव के किरदार को निभाने वाले कलाकार का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मोनी राय भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए हैं। वहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन की भी फिल्म को बूस्टर स्टार्ट देने में अहम भूमिका रही है।

चिरकुट दास चिंगारी पुस्तक की समीक्षा

फिल्म का आधार हिंदू धर्म पर आधारित सनातन अस्त्र हैं जिनकी रक्षा करने वालों को ब्रह्मांश नाम दिया गया है। अमिताभ बच्चन ब्रह्मांशों के गुरु हैं तो रणबीर कपूर खुद अग्न्यास्त्र। शाहरुख के पास वानरास्त्र है तो नागार्जुन के पास हजार नंदियों की शक्ति वाला नंदी अस्त्र। फिल्म में सभी ब्रह्मांशों के पास कोई न कोई अस्त्र है जिसकी मदद से वे अस्त्रों के देवता ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते हैं। अब वो रक्षा कैसे करते हैं? उनके सामने क्या चुनौतियां हैं? किसको कौन सा अस्त्र कैसे मिला है? इस सब के बीच वीएफएक्स का इस्तेमाल करके फिल्म किस हद बड़ा बनाया गया है? 


Post a Comment

0 Comments