अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म रामसेतु का एक दृश्य (फोटो- MSDR News) |
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिटनेस, अपनी फिल्मों (Multi Projects) और व्यस्त शेड्यूल के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि उनकी हाल की कुछ फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन आने वाले समय में अभिनेता खिलाड़ी कुमार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए आने वाले हैं। ये बात अलग है कि अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म पृथ्वीराज ने दर्शकों को काफी निराश किया, लेकिन वहीं ओटीटी पर रिलीज की गई उनकी फिल्म कटपुतली को दर्शकों का प्यार भी मिला है। अगर बात करें उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो उनमें से कई फिल्में दर्शकों को थियेटर तक खींच कर लाने की क्षमता रखती हैं। वो फिल्में कौन सी हैं? आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें ः कमल हसन, रजनीकांत और शाहरुख खान की तीन फिल्मों में है ये एक ही गाना, जानें क्या है खास...
मीडिया रिपोर्टस की मानें, तो आने वाले दिनों में इस साल दीपावली के मौके पर (25 अक्टूबर) को उनकी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) दर्शकों के सामने सिनेमाघरों में पेश की जा सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार एक पुरातत्व वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनका साथ देने के लिए बालीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी मौजूद रहेंगी।
क्या है फिल्म रामसेतु (Ram Setu) की कहानी?
फिल्म में वैज्ञानिक के रूप में खिलाड़ी कुमार राम सेतु (Ram Setu) पर रिसर्च करते दिखाई देंगे। वैज्ञानिक (Archaeologist) के रूप में वह इस बात का पता लगा रहे हैं कि रामायण काल के रामसेतु यानि श्रीराम और उनकी सेना द्वारा बनाए गए सेतु या पुल में कितनी सच्चाई है। हिंदू धर्म के अनुसार, जिसे माता सीता को लंका से वापस लाने के लिए समुद्र पर बनाया गया था। इसे अंग्रेजी में एडम्स ब्रिज नाम से भी जाना जाता है। उनकी रिसर्च की इस यात्रा में एडवेंचर (Adventure), स्टंट (Stunt) और एक्शन (Action) का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा। राम सेतु के बाद खिलाड़ी कुमार से दर्शकों की बड़े पर्दे पर मुलाकात अगले साल यानि 2023 में ही हो पाएगी, क्योंकि उनके कई प्रोजेक्ट्स इसी साल रिलीज होंगे।
ये हैं अक्षय की 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में (Movies of Akshay in 2023)
2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों में सेल्फी (Selfiee) , ओएमजी 2 (OMG-2), कैप्शूल गिल (Capsule Gill), बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) और जाली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) प्रमुख हैं। सेल्फी (Selfiee) में जहां खिलाड़ी कुमार और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी तो वहीं बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) में फिटनेस कुमार का साथ देने के लिए बालीवुड के टाइगर यानि टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) मौजूद रहेंगे। जाहिर है कि फिल्म में बड़े मियां यानि अक्षय और छोटे मियां यानि टाइगर का पावरपैक एक्शन तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही टाइगर के स्टाइलिश मूव्स फिल्म में चार चांद लगाने के लिए काफी होंगे।
यह भी पढ़ें ः अयान का रणबीर और आलिया वाला ब्रह्मास्त्र, जबरदस्त क्रेज पर डायलाग्स...
ओएमजी 2 (OMG-2) में जहां अक्षय कन्हैया (Kanhaiya) बनकर लोगों को सीख देंगे तो वहीं जाली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) में एक जबरदस्त वकील के रूप में समाज को एक अच्छा संदेश। इतना ही नहीं फिल्म कैप्शूल गिल (Capsule Gill) में उनका सरदार वाला अवतार एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय रियल लाइफ कैरेक्टर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के रूप में नजर आएंगे जो पेशे से एक माइनिंग इंजीनियर हैं और एक आपदा के समय वो लाखों लोगों को बचाते हुए अपनी जान दे देते हैं।
ये हैं अक्षय की 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में (Movies of Akshay in 2024)
इसके अलावा साल 2024 में खिलाड़ी कुमार स्काईफोर्स (Sky Force), खेल खेल में (Khel Khel Mein), सी संकरन (C. Sankaran) (बायोपिक) , हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3), गोरखा (Gorkha), मोगुल (Mogul), क्रैक (Crack) जैसे प्रोजेक्ट्स से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
0 Comments