सद्मा फिल्म के गीत ऐ जिंदगी! गले लगा ले का पोस्टर (फोटो : फिल्म निर्मात व टीम) |
ऐ जिंदगी! गले लगा ले...गले लगा ले...
80 के दशक में रिलीज हुआ सदमा फिल्म का सुपर डुपरहिट ये गीत अपने समय में तो हिंदी सिनेमा पर छाया ही रहा, आज भी कहीं न कहीं इसे लोगों को गुनगुनाते हुए आपने जरूर सुना होगा। ये हाल तब है जब कि गाने को करीब 40 साल पूरे होने वाले हैं। कुछ तो खासबात जरूर होगी इस गाने में। वो सारी खास बातें आपको आगे पढ़ने को मिलेंगी।
किसने लिखा गीत, किसने दी आवाज और संगीत किसने बनाया?
यह गाना संगीत ज्ञानी कहे जाने वाले इलैयाराजा का संगीत, सुरेश वाडकर की गायकी और गुलजार द्वारा से सजा है। वहीं इस गाने को अभिनेता कमल हसन व श्रीदेवी की अदाकारी से भी पूरा सहयोग मिला है। लेकिन इस गाने की कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती बल्कि ये गाना सदमा फिल्म के बाद भी दो बार फिर से दो अलग-अलग फिल्मों में लिया गया और हर बार ये गाना अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा। साथ ही हर बार इसने लोगों को खुद से जोड़े रखा।
यह भी पढ़ें ः अयान का रणबीर और आलिया वाला ब्रह्मास्त्र, जबरदस्त क्रेज पर डायलाग्स...
इन फिल्मों में फिर से लिया गया ये गाना
1983 में ये गीत रिलीज होते ही लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा। वहीं, सिनेमा के थलाइवा यानी रजनीकांत को ये गीत और संगीत इतना पसंद आया कि इसे उन्होंने अपनी किसी फिल्म प्रोजेक्ट से इस गाने को जोड़ने की ठान ली।रजनीकांत का ये सपना पूरे एक साल बाद यानि 1984 में रिलीज हुई उनकी तमिल फिल्म थांबिक्कू ऐंथा ऊरू में जाकर पूरा हुआ। उन्होंने अपनी फिल्म में इस गाने को 'एन वाझविल्ले वारुन अन्बे वा' के रूप में गाने का तमिल वर्जन लॉन्च किया। इस बार गाने को महान गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अपनी आवाज दी।
वहीं, इस गाने पर बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की भी नजर काफी समय से बनी हुई थी। वह भी इस गाने से अपनी किसी फिल्म को सजाने के लिए बेसब्र थे। इसके चलते गाने का हिंदी वर्जन उन्होंने आलिया भट्ट के साथ 2016 में रिलीज हुई अपनी फिल्म डियर जिंदगी में रिलांच किया और इस बार इस गाने को अरिजीत सिंह और अमित त्रिवेदी दो लोगों ने अपनी आवाज दी।
0 Comments